New Delhi, 02 अक्टूबर . Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए. ऐसा करने से उनका हौसला बढ़ता है और अन्य लोग भी नेक कार्य के लिए प्रेरित होते हैं.
बिरला ने Monday को संत ईश्वर फाउंडेशन व राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ”संत ईश्वर सम्मान समारोह-2023” को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती व संत ईश्वर फाउंडेशन इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है. ये संस्थान समाज में अच्छा कार्य करने वालों का हौसला बढ़ा रहे हैं व समाज सेवा कार्य जारी रखे हैं. इसके लिए दोनों संस्थाएं बधाई के पात्र हैं.
केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत ईश्वर फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है. यह संस्था समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाता रहा है. कार्यक्रम के दौरान सिंह ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी.
Rashtriya Swayamsevak Sangh के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के रक्त में सेवाभाव घुला है. हम विश्व को परिवार मानकर कार्य करते हैं. सेवा हमारी ताकत है. इसे स्वार्थ और अपेक्षा के परो होकर जारी रखना होगा. जोशी ने कहा कि जो कार्य बिना अपेक्षाओं के किया जाता है वही सेवा है.